Hathras News: कटड़ा में जिले के चार परिवारों के 22 लोग फंसे
जम्मू-कश्मीर के मां वैष्णो देवी धाम में हुए भूस्खलन के बाद जिले के चार परिवारों के 22 लोग कटड़ा में फंस गए हैं। परिजन फोन पर उनकी खैर-खबर लेने में जुटे हैं। इन लोगों ने परिजनों को बताया कि वह बारिश की वजह से कमरे तक से नहीं निकल पा रहे। गांव पापरी निवासी मोहन शर्मा और तरुण शर्मा दोनों भाइयों का परिवार वैष्णो देवी दर्शन के लिए गया हुआ है। तरुण शर्मा वर्तमान में भिवाड़ी में रहते हैं। तरुण की बहन आगरा और मथुरा में रहती हैं। इस परिवार के 22 लोग यात्रा में साथ गए हुए हैं। इस यात्रा में हाथरस के पापरी से मोहन शर्मा, तरुण शर्मा के साथ तनवी, निधि, दिव्यांश, खुशी, वर्षा, मुस्कान, गौरी व अन्य परिजन गए हुए हैं। 22 अगस्त को यह सभी लोग दिल्ली से वंदे भारत ट्रेन से कटड़ा गए थे। यहां से दर्शन कर लौट आए। 27 अगस्त को वापसी की ट्रेन थी। ट्रेन रद्द हो गई। फिलहाल यह सभी लोग कटड़ा के एक होटल में रुके हुए हैं। तरुण शर्मा ने बताया कि यहां फिलहाल सभी होटल फुल हैं। यात्रा बंद होने के साथ ट्रेन भी नहीं मिल रही है। लगातार बारिश के चलते यह लोग कमरे से बाहर निकल नहीं पा रहे हैं। इस कारण होटल में ही जो कुछ खाने को मौजूद है, उसी से काम चलाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि हम लोग जैसे ही उतरकर कटड़ा पहुंचे, वैसे ही वहां हादसा हो गया है। हम सभी सकुशल होटल में ठहरे हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:41 IST
Hathras News: कटड़ा में जिले के चार परिवारों के 22 लोग फंसे #HathrasNews #KatdaAccident #SubahSamachar