Khandwa News: कहां गईं निगम आयुक्त? नेता प्रतिपक्ष बोले- ढूंढने वाले को मिलेगा 21 सौ इनाम, क्या है मामला
मध्य प्रदेश के खंडवा से अनोखा मामला सामने आया है, यहां खंडवा निगम आयुक्त को तलाश कर लाने वाले को इनाम देने की घोषणा की गई है। दरअसल खंडवा के कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि वे जब भी निगम में किसी समस्या को लेकर जाते हैं, तब-तब वहां निगम आयुक्त मौजूद नहीं रहतीं। उनकी जब से यहां पदस्थापना हुई है, तब से ही वे न तो किसी आमजन से मिलती हैं और न ही पार्षदों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करती हैं। यही नहीं निगम के कामकाज और खासकर वित्तीय मामलों से जुड़ी फाइलें भी उनकी अनुपस्थिति में साइन होने से रह जाती हैं। इसके चलते खंडवा की जनता को परेशान होना पड़ रहा है। इसको लेकर खंडवा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष दीपक उर्फ मल्लू राठौर ने निगम आयुक्त प्रियंका राजावत को ढूंढ कर लाने वाले को 21 सौ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही निगम आयुक्त के गुमशुदा के पोस्टर लगवाने को कहा है। हालांकि इस घटना पर निगम उपायुक्त एसआर सिटोले का कहना है कि यह सभी आरोप निराधार हैं। और निगम आयुक्त जरूरी मीटिंग या वीसी में व्यस्त रहती हैं, जिसके चलते कांग्रेस पार्षदों से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। ये भी पढ़ें:मध्य प्रदेश के 12 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट,अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक गिर सकता है पानी वहीं इस मामले में निगम नेता प्रतिपक्ष दीपक उर्फ मुल्लू राठौड़ का कहना था कि खंडवा कि जनता परेशान है और हमारी निगम की आयुक्त मैडम का कोई पता ही नहीं है। वह वीसी के नाम पर ऑफिस से गायब रहती हैं। सरकार ने सरकारी कार्यालय का 10:00 बजे का टाइम बनाया है, लेकिन आयुक्त मैडम सुबह 10 से लेकर शाम के 5:00 बजे तक भी ऑफिस नहीं आती हैं। उनसे फोन कर चर्चा करने की कोशिश करो तो फोन भी नहीं रिसीव करती हैं। जिससे उनके पद और कार्यशाली की सजगता का अंदाजा लगाया जा सकता है। वो न ही आम जनता से मिलती हैं और न ही पार्षदों से मिलकर उनके काम करती हैं। तो एक तरह से वह लापता हैं। इसलिए आज हमने उन पर इनाम रखा है कि जो कोई उनका पता बताएगा उसे हम 2100 रुपये का इनाम देंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 06:41 IST
Khandwa News: कहां गईं निगम आयुक्त? नेता प्रतिपक्ष बोले- ढूंढने वाले को मिलेगा 21 सौ इनाम, क्या है मामला #CityStates #Khandwa #MadhyaPradesh #KhandwaMunicipalCorporation #CorporationCommissionerPriyankaRajawat #CorporationCommissionerMissing #MissingPoster #2100RupeesReward #KhandwaPoliticsControversy #SubahSamachar