Kaithal News: पैदल निशान यात्रा में उठाए जाएंगे 2100 निशान
संवाद न्यूज एजेंसी कैथल। श्री खाटू श्याम एवं सालासर सेवा समिति की एक विशेष बैठक रविवार को जिंदल मार्केट में दुकान नंबर 43 पर हुई। इसमें सिसला धाम के लिए तीसरी भव्य पैदल निशान यात्रा का कार्यक्रम तय हुआ। इसमें सुरभि गर्ग, अग्रवाल युवा सभा के प्रधान राम प्रताप गुप्ता, डॉक्टर सत्येंद्र गर्ग, भाजपा नेता व समाजसेवी अमरजीत छाबड़ा और भाजपा नेता सुमित गर्ग मुख्य अतिथि रहेंगे। इस दौरान अतिथियों को निमंत्रण दिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान मनोज सिंगला ने की। गो सेवा समिति सीनियर सिटीजन के प्रधान पवन गुप्ता और सुनील गुप्ता के निवास स्थान पर उनको निमंत्रण दिया। जनता मार्केट में पहुंच कर गुलशन को निमंत्रण दिया। गुलशन (गब्बर) ने कहा कि यह संस्था अत्यंत सराहनीय कार्य कर रही है। हम ज्यादा से ज्यादा संख्या में कैथल से एक काफिला लेकर सिसला धाम के लिए पैदल निशान यात्रा करेंगे। इसमें 2100 निशान उठाए जाएंगे, उनके लिए भोजन की व्यवस्था की गई है और सभी के लिए वापसी में बसों की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर चिराग बंसल, सोमनाथ, जुगल किशोर, प्रकाश बंसल, राजेंद्र बंसल, पवन बंसल, अंजू बंसल एवं संस्था के अन्य उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 06:02 IST
Kaithal News: पैदल निशान यात्रा में उठाए जाएंगे 2100 निशान #2100MarksWillBeTakenDuringTheWalkingTrailJourney #SubahSamachar