Sitapur News: तीन एडीओ से 21 लाख से अधिक वसूली के मामले में जवाब तलब

सीतापुर। जिले मे तीन एडीओ पंचायत गैर जिले से तबादला होकर आए हैं। इनसे शाहजहांपुर में सचिव के पद पर तैनाती के दौरान 21 लाख से अधिक की धनराशि दुरुपयोग के मामले में ऑडिट आपत्ति के तहत वसूली के आदेश हुए हैं। इस संबंध में शाहजहांपुर के डीपीआरओ ने 28 दिसंबर को वसूली के आदेश दिए हैं।महमूदाबाद ब्लॉक में एडीओ पंचायत के पद पर रामवीर तैनात हैं। यह इसके पूर्व शाहजहांपुर जिले के ब्लॉक कांट की ग्राम पंचायत पुरैना में नियुक्त थे। यहां के कार्यों का लेखा परीक्षा किए जाने पर इनसे चार लाख 62 हजार 316 रुपये दुरुपयोग करने पर वसूली की संस्तुति हुई है। ओमेंद्र पाल मिश्रिख में एडीओ पंचायत के पद पर कार्यरत हैं। यह भी शाहजहांपुर में सचिव के पद पर कार्यरत रहने के दौरान ग्राम पंचायत हुसैनपुर माधौपुर में ऑडिट में तीन लाख 59 हजार आठ सौ रुपये के दुरुपयोग के दोषी पाए गए हैं। हरगांव ब्लॉक में एडीओ पंचायत वीरेसेन हैं। शाहजहांपुर में सचिव पद पद तैनाती के दरम्यान दो ग्राम पंचायतों वरमौला अर्जुनपुर और सहजापुर में इनके खिलाफ ऑडिट में 13 लाख से अधिक की धनराशि का दुरुपयोग मिला है। तीनों मामले में वसूली के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में शाहजहांपुर के डीपीआरओ घनश्याम सागर ने 28 दिसंबर को वसूली के आदेश दिए हैं। सीतापुर डीपीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार को शाहजहांपुर के डीपीआरओ का पत्र प्राप्त हुआ है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Recovered



Sitapur News: तीन एडीओ से 21 लाख से अधिक वसूली के मामले में जवाब तलब #Recovered #SubahSamachar