2026 Porsche 911 Turbo S: नई पोर्शे 911 टर्बो एस भारत में लॉन्च, अब तक की सबसे ताकतवर 911, कीमत है करोड़ों में
जर्मनी की लग्जरी स्पोर्ट्स कार कंपनी Porsche (पोर्शे) ने अपनी नई 2026 Porsche 911 Turbo S को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह वही सुपरकार है जिसने सितंबर 2026 में म्यूनिख के IAA मोबिलिटी शो में पहली बार अपना जलवा दिखाया था। अब यह भारत में 3.80 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। यह नई 911 Turbo S न सिर्फ डिजाइन में ज्यादा आकर्षक है, बल्कि इसमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और 700 से ज्यादा हॉर्सपावर का जबरदस्त इंजन है। जो इसे अब तक की सबसे पावरफुल 911 बनाता है। यह भी पढ़ें -Yamaha:यामाहा XSR 155 मोटरसाइकिल लॉन्च, रेट्रो लुक में छिपा R15 V4 का दम, जानें कीमत और फीचर्स
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 22:02 IST
2026 Porsche 911 Turbo S: नई पोर्शे 911 टर्बो एस भारत में लॉन्च, अब तक की सबसे ताकतवर 911, कीमत है करोड़ों में #Automobiles #National #2026Porsche911TurboS #Porsche #Supercar #SubahSamachar
