Una News: चिंतपूर्णी धाम में 20 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया
लंबी लाइनों के बीच मंदिर परिसर में गूंजी जयकारों की गूंजसंवाद न्यूज एजेंसीचिंतपूर्णी (ऊना)। माता चिंतपूर्णी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। 20 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया । शनिवार रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी। लेकिन, रविवार को श्रद्धालुओं की लाइनें काफी लंबी खींची। लाइनें होटल संतोष तक पहुंच गई थीं। फिर भी श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से मंदिर पहुंचने के लिए डटे रहे। पंजाब से आए सुखबीर मिंटू रमन ने बताया तीन घंटे का समय मंदिर पहुंचने में लगा। दूसरी ओर सुगम दर्शन प्रणाली से भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हाजिरी भरी। जिस कारण मंदिर प्रशासन को पैसे तो मिल जाते हैं लेकिन आम श्रद्धालुओं के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं। से जाने वाले श्रद्धालु आम श्रद्धालुओं की लगी लाइनों में ही घुसते हैं और लाइनें रुक सी जाती हैं। कई श्रद्धालु तो भीड़ देख कर मंदिर की पौड़ी से ही माता टेक कर वापस हो लिए। दूसरी ओर मंदिर मार्गों पर जय माता दी के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया। श्रद्धालुओं की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने व्यवस्थाएं पहले से बेहतर बनाए रखीं। मंदिर आने वाले हर भक्त को सुविधाजनक ढंग से दर्शन करवाने के लिए सेवादार और पुलिस कर्मी लगातार तैनात रहे। मंदिर प्रशासन के मुताबिक रविवार को स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर प्रांगण में पूरे दिन रौनक छाई रही। मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल ने बताया कि रविवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने शीश नवाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:41 IST
Una News: चिंतपूर्णी धाम में 20 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया #20 #000DevoteesPaidObeisanceAtChintpurniDham. #SubahSamachar
