Mahendragarh-Narnaul News: नागरिक अस्पताल में दो माह में हुए 200 ऑपरेशन
महेंद्रगढ़। नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। दो माह के दौरान अस्पताल में 200 मरीजों के ऑपरेशन किए जा चुके हैं। इनमें हरणिया, पथरी, रसोली, गांठ, बच्चेदानी जैसी बीमारियों के ऑपरेशन प्रमुख रूप से शामिल हैं। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि अब इन समस्याओं को लेकर ऑपरेशनों के लिए मरीजों को निजी अस्पतालों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।सर्जन डॉ. संदीप ने बताया कि पहले ऐसे ऑपरेशनों के लिए जिले के मरीजों को निजी अस्पतालों या बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता था, जिससे उन्हें आर्थिक बोझ उठाना पड़ता था। लेकिन अब महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में ही सभी जरूरी सुविधाएं और आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में रोजाना मरीज सर्जरी संबंधी परामर्श के लिए पहुंच रहे हैं और उनमें से कई मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज यहीं पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किया जा रहा है। अब नागरिक अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध हो गई है। बढ़ी हुई चिकित्सा सुविधाओं के चलते अब जिले के मरीजों को न तो लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है और न ही महंगे इलाज का खर्च उठाना पड़ रहा है। सर्जन डॉ. संदीप ने कहा कि दूरबीन द्वारा हरणिया, पथरी, रसोली, गांठ, बच्चेदानी का ऑपरेशन किए जाए रहे है। जिसको इन बीमारियों संबंधित समस्या है वे नागरिक अस्पताल में पहुंचकर अपना इलाज करवा सकते है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 19:48 IST
Mahendragarh-Narnaul News: नागरिक अस्पताल में दो माह में हुए 200 ऑपरेशन #200OperationsWerePerformedInTheCivilHospitalInTwoMonths. #SubahSamachar
