Panipat News: प्रदर्शनी में 200 बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा

पानीपत। शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को पानीपत खंड के अंतर्गत राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड में बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने अपने अभिनव मॉडल और प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। खंड स्तर पर सात उप-विषयों पर आयोजित प्रदर्शनी में कक्षा छठी से 12वीं तक 80 टीमों के करीब 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का परिणाम मंगलवार को जारी किया जाएगा। विज्ञान प्रदर्शनी में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंधित सभी राजकीय व निजी विद्यालय या सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी राजकीय विद्यालयों से विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला विज्ञान विशेषज्ञ संदीप कुमार ने की। संयोजन कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार व सुनील वत्स रहे। डीएसएस संदीप कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना, नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना, प्रतिभा की पहचान करना और उसे जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है।जिला स्तरीय प्रदर्शनी में भेजे जाएंगे चयनित मॉडल जिला विज्ञान विशेषज्ञ संदीप कुमार ने बताया कि खंड स्तर पर सात उप-विषयों पर होने वाली बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में प्रत्येक उपविषय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जिला स्तर पर भाग लेंगे। प्रत्येक खंड से कुल 21 विद्यार्थी अपने मार्गदर्शक अध्यापक के साथ जिला स्तर की प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे। जिला स्तर पर विजेता विद्यार्थी राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 02:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: प्रदर्शनी में 200 बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा #200ChildScientistsDisplayedTheirTalentInTheExhibition #SubahSamachar