Etawah News: 20 हजार लोगों पर भारी पड़ रही पालिका की लापरवाही

इटावा। शहर के चार मोहल्लों के 20 हजार लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। छह माह से उन्हें नाला ओवरफ्लो होने से गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। पालिका और एनचएआई के बीच जनता पिस रही है। पालिका इसे साफ कराने में आनाकानी कर रही है। मंगलवार को डीएम तक बात पहुंची तो पालिका के चीफ इंस्पेक्टर निरीक्षण करने पहुंचे लेकिन हालात खराब देखकर वह लौट गए। तुलसी नगर, अड्डा ऊसर, नारायन नगर व सरस्वती विहार कालोनी में जलनिकासी के लिए नाला नहीं है। पालिका की ओर से नाले का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन छह माह से वह अधूरा पड़ा है। वर्तमान में इन मोहल्लों का पानी एनएचएआई के बरसाती नाले में जा रहा है, जो करीब दो माह से ओवरफ्लो है। पानी हाईवे की सर्विस लेन से लेकर तुलसी विहार के घरों के सामने भरा हुआ है। रोजाना इन मोहल्लों में रहने वाले नौकरीपेशा, स्कूली बच्चे और महिलाएं सड़क पर भरे गंदे पानी से होकर गुजरते हैं। तुलसी नगर वार्ड 13 के सभासद गजराज सिंह कुशवाहा ने करीब दो माह पहले पालिका ईओ के सामने समस्या को उठाया था। लेकिन हालात नहीं सुधरे। मंगलवार को यह समस्या जिलाधिकरी अवनीश राय के पास पहुंची। इस पर उन्होंने ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी को टीम भेजकर समस्या दूर कराने के निर्देश दिए। दोपहर करीब दो बजे पालिका के चीफ इंस्पेक्टर एनएल कुशवाहा टीम लेकर मौके पर पहुंचे लेकिन जलभराव देखकर वह गोलमोल बात करने लगे। बताया कि वह एनएचएआई के नाले को तभी साफ करा सकते हैं जब एचएचएआई इसकी स्वीकृति दे। इस पर मोहल्ले के लोगों ने सवाल उठाया कि जब पालिका नाले का इस्तेमाल कर सकती है तो इसकी सफाई कराने में क्या दिक्कत है। मौके पर मौजूद वार्ड एक की सभासद अनुपम दत्त के पति सुनील दत्त ने नाराजगी भी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि पालिका वार्ड में काम नहीं कराना चाहती है। यही कारण है कि छह माह बाद भी नाला नहीं बन सका है। लोगों ने बताई समस्या तुलसी नगर निवासी गजेंद्र सिंह ने बताया कि लंबे समय से जलभराव की समस्या झेल रहे हैं। अभी तक नगर पालिका की ओर से कुछ नहीं कराया गया। अड्डा ऊसर निवासी सुमित कुमार ने बताया कि करीब दो माह से जलभराव होने के कारण सड़क भी खराब हो गई है। सर्विस लेन पर पानी इतना भरा है कि वाहनों के पहिये डूब जाते हैं। नारायन नगर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि जलभराव इतना है कि बारिश के दिनों का अहसास होता है। कई बार सभासद और नगर पालिका से शिकायत की लेकिन अभी तक समस्या दूर नहीं हुई है। नारायन नगर निवासी राजपाल सिंह ने बताया कि रोजाना कोई न कोई गिरकर चुटहिल होता रहता है। अब तो घरों में सीलन तक आने लगी है। पालिका भी एचएचएआई का नाला बताकर सफाई नहीं करा रही है।सरस्वती विहार कालोनी निवासी राम सिंह ने बताया कि नर्सरी का काम शुरू किया था। लेकिन जलभराव के कारण ग्राहक दुकान तक आ ही नहीं पाते हैं। करीब दो माह से बिक्री पूरी तरह ठप हो गई है। वार्ड 13 के सभासद गजराज सिंह ने बताया कि दो महीने पहले नगर पालिका ईओ को समस्या बताई थी। जलभराव के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल है। सड़क भी टूट गई है। समस्या की जानकारी है। नाला एनएचएआई का है, इस कारण सफाई नहीं हो पा रही है। अब मशीन लगाकर पानी को निकलवाया जाएगा। चीफ इंस्पेक्टर से कह दिया है कि बुधवार को समस्या दूर करा दी जाए। - विनय कुमार मणि त्रिपाठी, ईओ, सदर नगर पालिका।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etawah News: 20 हजार लोगों पर भारी पड़ रही पालिका की लापरवाही #EwPeopleWaterLoggingProblem #SubahSamachar