Tikamgarh News: धसान नदी में फंसे 20 लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित रेस्क्यू किया, अवैध रेत निकालने गए थे

टीकमगढ़ जिले की धसान नदी में अवैध उत्खनन कर रहे 20 लोग बारिश से चलते फंस गए। प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। दरअसल, जिले में रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है। 24 घंटे के दौरान करीब 1 इंच बारिश दर्ज की गई। इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश जतारा तहसील में 53 मिमी यानी 2 इंच से अधिक हुई। इसके अलावा बल्देवगढ़ में 1.5 इंच, पलेरा और लिधौरा में 1 इंच, जबकि खरगापुर और मोहनगढ़ में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। अब तक जिले में 49.8 इंच औसत बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल दो सितंबर तक औसतन 34.6 इंच बारिश दर्ज की गई थी। जतारा और पलेरा में हुई बारिश के चलते सोमवार रात कुडीला थाना क्षेत्र में धसान नदी के बरा घाट में करीब 20 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने बचाव दल को मौके पर रवाना किया। पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने नाव की मदद से देर रात नदी में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार, सभी लोग आसपास के ग्रामीण इलाकों के रहने वाले हैं। सोमवार को ये लोग नदी से अवैध तरीके से रेत निकालने पहुंचे थे। इस दौरान नदी का जलस्तर बढ़ने से ये लोग बरा घाट के पास फंस गए थे। ये भी पढ़ें:नीचे सोता रहा परिवार, ऊपर किसी ने काटा बेटी का गला, डोली से पहले उठी अर्थी; जून में हुई थी सगाई कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने बताया कि सभी लोगों को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर लिया गया है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 40 इंच है, जबकि इस बार अब तक 49.8 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 15:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tikamgarh News: धसान नदी में फंसे 20 लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित रेस्क्यू किया, अवैध रेत निकालने गए थे #CityStates #MadhyaPradesh #Tikamgarh #MpNews #TikamgarhNews #SubahSamachar