Agra News: ओएमआर की प्रैक्टिस से पक्के होंगे 20 नंबर

एटा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल के 27000 परीक्षार्थी पहली बार बदले हुए पैटर्न पर परीक्षा देंगे। जिसमें छात्र-छात्राओं को उत्तर पुस्तिका के साथ ओएमआर सीट भी दी जाएगी। 20 नंबर के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, जिसका जवाब ओएमआर शीट पर देना होगा। इसे भरने में एक गलती भी हुई तो नंबर कट जाएंगे। क्योंकि शीट का मूल्यांकन स्कैनिंग मशीन और कंप्यूटर से होगा।हाईस्कूल विज्ञान विषय के पेपर सहित अन्य विषयों में 20 बहुविकल्पीय सवाल ओएमआर शीट पर देने होंगे। जोआता हो, उसे पहले भरें। हाईस्कूल विज्ञान के पेपर में खंड-अ में बहुविकल्पीय सवाल होंगे। जो ओएमआर शीट पर हल करने होंगे। काले बाल प्वाइंट पेन से सही विकल्प वाला गोला पूरा भरना होगा।गौरव कुमारछात्रा-छात्राओं को परीक्षा के समय प्रबंधन का भी ध्यान रखना होगा। परीक्षा की समय सीमा पहले की तरह तीन घंटे ही निर्धारित है। इसमें ही बच्चों को ओएमआर शीट सहित उत्तरपुस्तिका पर जवाब देने होंगे। परीक्षा के समय जल्दबाजी न करें और घबराएं नहीं। एकाग्रचित्त होकर धैर्य रखकर पेपर हल करें। रामविलास यादव- केवल काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन से सही गोले को गहरे निशान से भरिए।- प्रत्येक प्रश्न का उत्तर गोले में निशान लगाकर दीजिए। हर प्रश्न के चार विकल्प होंगे।-ओएमआर शीट पर सभी प्रविष्टियां सावधानीपूर्वक भरें। उसमें कटिंग ओवर राइटिंग न करें।- व्हाइटनर का प्रयोग न करें तथा उसे खुरचें नहीं। अन्यथा उत्तर का मूल्यांकन नहीं होगा।- प्रत्येक प्रश्न का उत्तर केवल एक ही पूरे गोले में गहरा तथा पूरा निशान लगाकर दें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: ओएमआर की प्रैक्टिस से पक्के होंगे 20 नंबर # #EtahNews #AmarUjala #ForTheFirstTime #27ThousandHighSchoolStudentsWillAppearOnTheChangedPattern #SubahSamachar