Prayagraj : माघ मेला में बनेंगे 20 फायर स्टेशन, आग से निपटने के लिए तीन मिनट में पहुंचेंगे कर्मी

माघ मेला के दौरान आग से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए मेला क्षेत्र में 20 फायर स्टेशन, सात चौकी और 20 टावर वॉच स्थापित किए जाएंगे। साथ ही 650 अग्निशमन कर्मियों की तैनाती की जाएगी। अब तक तीन एफएसओ के अलावा 40 जवान अलग-अलग जनपदों से आ चुके हैं। वहीं इस बार मेला क्षेत्र में आग लगने पर दो से तीन मिनट में घटनास्थल पर पहुंचने का रिस्पांस टाइम है। अग्निशमन विभाग के अफसरों ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सीएफओ, एफएसओ समेत 650 से ज्यादा दमकल कर्मी की तैनाती की जा रही है। इनमें दो यूनिट में करीब 40 जवान संगम क्षेत्र में आ चुके हैं। मेला सीएफओ की भी तैनाती हो चुकी है। वहीं, इस बार की व्यवस्था ऐसी है कि मेला क्षेत्र में किसी भी जगह पहुंचने में दमकल की गाड़ी को दो से तीन मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगेगा। जबकि, पिछले माघ मेला में यह रिस्पांस टाइम चार से पांच मिनट तक था। इसके अलावा 4500 लीटर के 20, 2500 लीटर के 30 व 20 मिनी फायर टेंडर रहेंगे। क्षेत्र में 40 फाइटर बाइक रहेंगी, जो कि पूरे मेला क्षेत्र में भ्रमण करेंगी। वहीं, मिनी फायर टेंडरों को अरैल और झूंसी के क्षेत्र में तैनात किया जाएगा। वर्तमान में कोतवाली और महावीर फायर स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : माघ मेला में बनेंगे 20 फायर स्टेशन, आग से निपटने के लिए तीन मिनट में पहुंचेंगे कर्मी #CityStates #Prayagraj #PrayagrajMaghMela2026Date #MaghMela2026Date #MaghMelaPrayagraj2026 #SubahSamachar