Kangra News: सड़क पर ओवरलोडेड वाहनों के आवागमन पर 20 दिनों का प्रतिबंध
इंदौरा (कांगड़ा)। उपमंडलीय अधिकारी (एसडीएम) इंदौरा ने बाई इंदोरिया से मियाणी तथा मिलवां से बरोटा सड़क पर ओवरलोडेड भारी वाहनों के आवागमन पर तुरंत प्रभाव से 20 दिनों के लिए प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। यह निर्णय लोक निर्माण विभाग इंदौरा की भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्तमान में संबंधित मार्ग पर कंक्रीट ट्रीटमेंट बेस का कार्य जारी है। निर्माणाधीन होने के बावजूद भारी वाहन इस सड़क का उपयोग कर रहे हैं, जिससे सड़क की संरचना को नुकसान पहुंच रहा है और कार्य प्रभावित हो रहा है। साथ ही यह मार्ग अभी भारी व ओवरलोडेड वाहनों के लिए अधिसूचित भी नहीं है। एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने आदेश में स्पष्ट किया है कि 13 नवंबर 2025 से 3 दिसंबर 2025 तक किसी भी प्रकार के ओवरलोडेड वाहन को इन मार्गों से गुजरने की अनुमति नहीं होगी। लोक निर्माण विभाग को वैकल्पिक मार्गों के लिए साइन बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए हैं। लोग फिलहाल वैकल्पिक मार्ग के तौर पर पंजाब के बुढावड़ से होकर ठाकुरद्वारा होते हुए बरोटा पहुंच सकते हैं। एसडीपीओ इंदौरा, एसएचओ इंदौरा व डमटाल थाना प्रभारी को आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 20:27 IST
Kangra News: सड़क पर ओवरलोडेड वाहनों के आवागमन पर 20 दिनों का प्रतिबंध #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
