Chandigarh-Haryana News: अंबाला और पानीपत में अब 31 तक पहुंचेंगी 20 सिटी बसें
- अंबाला में 5 और पानीपत में 15 नई सिटी बसें चलाने की है योजना अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। हरियाणा में सिटी बस सेवा के तहत दो शहरों में इलेटि्रक बसों (सिटी बस) की संख्या में वृद्धि की जाएगी। अंबाला में 5 और पानीपत में 15 नई इलेक्टि्रक बसों के संचालन की योजना है। पहले 15 अक्तूबर तक दोनों शहरों में 20 बसें लाने की तैयारी थी लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से ऐसा नहीं हो पाया। अब 31 अक्तूबर तक नई बसों को लाने की योजना है। फिलहाल 10 शहरों में सिटी बस सेवा संचालित हो रही है। राज्य परिवहन निगम के अनुसार पहले 15 अक्तूबर तक नई बसें लाकर दिवाली तक संचालन शुरू करने की योजना थी। जिस कंपनी से बसें लाई जानी है, वहां तकनीकी रूप से बसों का निरीक्षण किया गया और कुछ सुधार के लिए कहा गया है। सिटी बसों में कई खास सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनमें 7-7 सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं। मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से सीसीटीवी की निगरानी होती है। एसी और खुद खुलने व बंद होने वाले दरवाजे इनमें हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 18:57 IST
Chandigarh-Haryana News: अंबाला और पानीपत में अब 31 तक पहुंचेंगी 20 सिटी बसें #20CityBusesWillNowReachAmbalaAndPanipatBy31st #SubahSamachar