Train Info : यूपी में रेलवे के काम से बिहार की भी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, अमृतसर-तिनसुकिया अब यहां भी रुकेगी
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने बरौनी-कटिहार रेलखंड पर स्थित नवगछिया स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15933/34 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस का प्रायोगिक तौर पर 2 मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया है। रेलवे के अनुसार, 24 अगस्त 2025 से गाड़ी संख्या 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस रात 01:53 बजे नवगछिया पहुंचेगी और 01:55 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, 27 अगस्त 2025 से गाड़ी संख्या 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस सुबह 09:57 बजे पहुंचेगी और 09:59 बजे रवाना होगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि यह ठहराव प्रायोगिक आधार पर शुरू किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को यात्रा में अतिरिक्त सुविधा मिल सके। कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित गोरखपुर जंक्शन–गोंडा जंक्शन सेक्शन के गोविंदनगर, टिनिच, गौर और बभनान स्टेशनों के बीच ऑटोमैटिक सिग्नलिंग के कमीशनिंग हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 17 से 20 अगस्त 2025 के बीच कई ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रद्द, मार्ग परिवर्तन, शॉर्ट टर्मिनेशन, शॉर्ट ओरिजिनेशन, पुनर्निर्धारण और स्टॉपेज स्किपिंग के साथ किया जाएगा। रद्द रहने वाली ट्रेनें 65115/65116 भटनी जं.–अयोध्या धाम जं. (18 व 19 अगस्त) 15031/15032 गोरखपुर जं.–लखनऊ–गोरखपुर जं. (19 अगस्त) 15114 छपरा–गोमती नगर (17 अगस्त) 15113 गोमती नगर–छपरा (18 अगस्त) 15034/15033 लखनऊ–पटलिपुत्र–लखनऊ (19 अगस्त) 55091 गोंडा जं.–सीतापुर सिटी (18 व 19 अगस्त) 55092 सीतापुर सिटी–गोंडा जं. (19 व 20 अगस्त) 55059 सीतापुर जं.–शाहजहांपुर (19 व 20 अगस्त) 55060 शाहजहांपुर–सीतापुर जं. (19 व 20 अगस्त) ये भी पढ़ें:गृह विभागने भारी संख्या में सिपाही और चालक का किया तबादला, अधिसूचना जारी डायवर्ट की जाने वाली ट्रेनें गोरखपुर–बस्ती–गोंडा जं. रूट के बजाय गोरखपुर–बरहनी–गोंडा जं. मार्ग से कई लंबी दूरी की ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें छपरा–मथुरा जं., दरभंगा–नई दिल्ली, मुजफ्फरपुर–आनंद विहार टर्मिनल, कामाख्या–श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जयनगर–अमृतसर, बरौनी–नई दिल्ली, भागलपुर–गांधीधाम, लोकमान्य तिलक–आज़मगढ़, काठगोदाम–हावड़ा, गोमती नगर–कामाख्या, आनंद विहार टर्मिनल–मोतिहारी, आनंद विहार टर्मिनल–रक्सौल, मथुरा–छपरा, और अमृतसर–दरभंगा जैसी ट्रेनों के मार्ग में बदलाव होगा। इन ट्रेनों में कुछ स्टेशनों पर ठहराव भी अस्थायी रूप से रद्द किए गए हैं, जैसे खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मस्कनवा, मानकपुर जं., गौर आदि। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ट्रेनों की स्थिति और समय सारिणी की पुष्टि कर लें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 19:39 IST
Train Info : यूपी में रेलवे के काम से बिहार की भी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, अमृतसर-तिनसुकिया अब यहां भी रुकेगी #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #SubahSamachar