MP Crime: चलती ट्रेन में लुटेरों की जोड़ी पकड़ी गई, जीआरपी ने लाखों का सामान जब्त किया

मध्यप्रदेश के कटनी में रेल पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को पकड़ा है, जो ट्रेनों में यात्रियों से चोरी-लूट की वारदातें करते थे। पुलिस ने दोनों के कब्जे से सोना-चांदी के जेवरात, मोबाइल और करीब एक लाख रुपये का माल जब्त किया है। जीआरपी टीआई के अनुसार, ये दोनों बदमाश आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ कई चोरी-लूट के मामले दर्ज हैं। लगभग 6 महीने पहले आरोपी सुमित उर्फ गुड़ाखू निषाद ने चलती ट्रेन से पर्स और मोबाइल लूटे थे। उसकी तलाश पुलिस ने शुरू की थी, लेकिन वह काफी समय तक फरार रहा। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुमित कटनी जंक्शन के पास खिरहनी क्षेत्र में मौजूद है। वहां पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी का सामान, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल शामिल थे, बरामद किए गए। ये भी पढ़ें-ध्वजा से ग्रहों की ऊर्जा संतुलन की हुई आध्यात्मिक पहल, कृष्णा गुरुजी ने कही बड़ी बात पुलिस ने उसके साथ एक और आरोपी, शिवा निषाद, को भी पकड़ा है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं और रेल यात्रियों को अपना शिकार बनाते थे। जब ट्रेन स्टेशन पर रुकती थी, तब ये छीना-झपटी करके मोबाइल और पर्स लूट लेते थे। पुलिस ने दोनों के कब्जे से करीब 70 से 80 हजार रुपये कीमत का सामान जब्त किया है। दोनों आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 06:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP Crime: चलती ट्रेन में लुटेरों की जोड़ी पकड़ी गई, जीआरपी ने लाखों का सामान जब्त किया #CityStates #Crime #Katni #MpNews #MpNewsInHindi #SubahSamachar