Romeo Juliet: रोमियो जूलियट फिल्म पर विवाद, 54 साल बाद चाइल्ड एक्टर्स ने ठोका मुकदमा

जब कभी प्यार मोहब्बत और सच्चे प्रेमी-प्रेमिका की मिसाल दी जाती है, तो हीर-रांझा, लैला-मजनू और रोमियो एंड जुलिएट का नाम जरूर आता है। देश-दुनिया के इन सभी किरदारों में फिल्मकार फिल्में बना चुके हैं, और यह सभी फिल्में बेहद हिट साबित हुई थीं। हॉलीवुडफिल्म के निर्देशक फ्रेंको जेफेरीली और पैरामाउंट पिक्चर्स ने 1968 में दो युवा कलाकारों को लेकर 'रोमियो एंड जूलियट नाम की फिल्म बनाई थी, जो उस वक्त की बेहद कामयाब फिल्म मानी जाती है। लेकिन इस फिल्म के निर्माण के लगभग 55 सालों बाद फिल्म के निर्देशक की मौत के बाद उनपर और फिल्म निर्माण कंपनी पर 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा के मुआवजा का मुकदमा दायर किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 11:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Romeo Juliet: रोमियो जूलियट फिल्म पर विवाद, 54 साल बाद चाइल्ड एक्टर्स ने ठोका मुकदमा #Hollywood #National #Bollywood #RomeoJulietFilm #RomeoJulietFilmNudeScene #LosAngeles #ParamountPictures #रोमियोएंडजूलिएटफिल्म #ओलिवियाहसीऔरलियोनार्डव्हिटिंग #ओलिवियाहसीऔरलियोनार्डव्हिटिंगनेकियाकेस #SubahSamachar