Bhiwani News: 1.93 लाख पशुओं का किया जा चुका टीकाकरण

भिवानी। 23 अक्तूबर से 23 नवंबर तक मुंहखुर व गलघोटू की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पशुपालन विभाग की टीमें घर-घर जाकर चार महीने से अधिक उम्र के पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है। पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के उपमंडलाधिकारी डॉ. राजेश जाखड़ ने बताया कि भिवानी जिला में 2.93 लाख भैंस व गौवंश का टीकाकरण किया जाने का लक्ष्य तय किया गया है तथा अब तक जिला में 1.93 लाख पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। टीकाकरण करने के बाद 16 अंक के टैग के साथ इस टीकाकरण को भारत पशुधन एप पर ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा है। विभाग इस लक्ष्य को लेकर चल रहा है कि एक भी पशु छूट ना जाए-सुरक्षा चक्र टूट ना जाए। डॉ. विजय सनसनवाल ने बताया कि विभाग की टीम इस टीकाकरण के प्रति लोगों को जागृत भी करती है और टीका ना लगवाने पर इन बीमारियों से पशुपालक को होने वाले नुकसान के बारे में भी अवगत करवाती है। गलघोंटू से पशु की मृत्यु हो जाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 21:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhiwani News: 1.93 लाख पशुओं का किया जा चुका टीकाकरण #AnimalHusbandryDepartment #VaccinationCampaign #BhiwaniNews #SubahSamachar