पंजाब में मिलावटखोरी का खेल: किसानों को बेच दी घटिया और मिलावटी खाद, 192 मामले दर्ज, 65 लाइसेंस निलंबित
पंजाब में मिलावटी खाद की बिक्री के मामले पिछले वर्षों के मुकाबले इस साल बढ़ गए हैं। ऐसा कर मिलावटखोर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। रसायन और उर्वरक मंत्रालय की तरफ से संसद में पेश की गई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। सरकार ने खाद की कालाबाजारी, जमाखोरी और मिलावट का पता लगाने के लिए नौ महीने के दौरान चेकिंग की और इस दौरान घटिया खाद के 192 मामले सामने आए। इसमें विभाग ने 65 मामलों में विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए और तीन मामलों में एफआईआर भी दर्ज करवाई। इसी तरह खाद की कालाबाजारी पर 37 मामलों में नोटिस जारी किया गया और एक लाइसेंस निलंबित करने के साथ एफआईआर भी दर्ज की गई। विभाग ने जमाखोरी के 20 मामलों में कार्रवाई की। अगर पिछले वर्ष छह वर्ष 2019-20 से लेकर 2024-25 का रिकाॅर्ड देखें तो घटिया खाद के 1152 मामले सामने आ चुके हैं। इसी तरह 16 मामले नकली खाद के भी पकड़े जा चुके हैं। नकली, घटिया और निम्न स्तर के खाद की बिक्री के मामले में सरकार के पास एफसीओ 1985 में प्रशासनिक कार्रवाई और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत जुर्माना लगाने का भी अधिकार है। कृषि विभाग ने बनाई पांच टीमें कृषि विभाग ने घटिया कीटनाशकों व खाद का पता लगाने के लिए पांच टीमें बनाई हुई हैं। इस साल अप्रैल और जून माह में टीमों की तरफ से विशेष अभियान भी चलाया गया था। इसमें खाद के 737 नमूनों लिए गए थे और साथ ही घटिया मानक की खाद के 11 मामलों का पता लगाया था जिसके चलते 2 एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। इसी तरह एसबीएस नगर जिले पिछले साल नवंबर माह में विभाग ने डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) खाद की 50-50 किलो की 23 बोरियों जब्त की थी जिनमें जांच के दौरान नाइट्रोजन और फास्फोरस की कमी पाई गई थी। नकली या मिलावटी खाद में मानक से अधिक रसायन और धातु होते हैं जो श्वसन रोग, पाचन तंत्र की गड़बड़ी, गुर्दे को नुकसान और कैंसर जैसी बीमारियों को न्यौता दे सकते हैं। साथ ही यह फसल की गुणवत्ता के साथ उपज भी प्रभावित करते हैं। -प्रो. रविंद्र खैवाल, प्रोफेसर, पीजीआई
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 10:52 IST
पंजाब में मिलावटखोरी का खेल: किसानों को बेच दी घटिया और मिलावटी खाद, 192 मामले दर्ज, 65 लाइसेंस निलंबित #CityStates #Chandigarh-punjab #Fertilizers #Punjab #SubahSamachar
