NEET UG 2025: 19 वर्षीय प्रवासी मजदूर शुभम सबर ने पास की नीट परीक्षा, एमबीबीएस के लिए इस कॉलेज में मिला दाखिला
NEET UG: ओडिशा के 19 वर्षीय छात्र शुभम सबर का डॉक्टर बनने का सपना अब हकीकत बन गया है। अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए बेंगलुरु में मजदूरी करने वाले शुभम ने नीट पीजी परीक्षा में सफलता हासिल की है और अब एक प्रतिष्ठित कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने जा रहे हैं। खुर्दा जिले के बानपुर ब्लॉक के अंतर्गत मुदुलिधिया गांव के एक गरीब परिवार से आने वाले सबर को उस समय बहुत खुशी हुई जब उसके शिक्षक बासुदेव मोहराणा का फोन आया कि उसने एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 15:41 IST
NEET UG 2025: 19 वर्षीय प्रवासी मजदूर शुभम सबर ने पास की नीट परीक्षा, एमबीबीएस के लिए इस कॉलेज में मिला दाखिला #Education #National #SubahSamachar