आज के दिन: भाजपा अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन करेंगे नबीन, यूएई के राष्ट्रपति नाहयान आएंगे भारत

आज 19 जनवरी 2026 को माघ माह शुक्ल पक्ष प्रतिपदा है। भाजपा आज अपने नए अध्यक्ष को चुनने के लिए नामांकन करेगी। हाल ही में नितिन नवीन को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है। महिला प्रीमियर लीग में आज आरसीबी और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जाना है। भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष आज भाजपा को अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है। पार्टी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे। संभावना इसी बात की है कि वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ही एकमात्र उम्मीदवार होंगे और वे पार्टी के अगले अध्यक्ष बन जाएंगे। अगर कोई और भी नामांकन दाखिल करता है, तो 20 जनवरी को चुनाव होंगे।(पूरी खबर यहांपढ़ें)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 00:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आज के दिन: भाजपा अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन करेंगे नबीन, यूएई के राष्ट्रपति नाहयान आएंगे भारत #IndiaNews #National #19January #MajorEvents #DatesToRemember #BjpNewChief #19JanuaryCourtCases #19JanuaryMajorEvents #19JanuaryNewsAndUpdates #SubahSamachar