Chamba News: राष्ट्रीय जंबूरी में चंबा की संस्कृति की झलक दिखाएंगे स्काउट्स एंड गाइड्स

राजस्थान के जोधुपर में 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी प्रतियोगिता होगी। इसमें जिला चंबा से 56 स्काउट्स एंड गाइड्स हिस्सा लेंगे। चार से 10 जनवरी तक होने वाली राष्ट्रीय जंबूरी में साहसिक गतिविधियों के अलावा चंबा की लोक संस्कृति, पारंपरिक विरासत और चंबयाली व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। राष्ट्रीय जंबूरी का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेंगी। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 56 सदस्यीय दल को रविवार को जिला संगठन आयुक्त एवं उच्च शिक्षा उप उपनिदेशक प्यार सिंह चाढ़क के दिशा-निर्देशों में जिला सचिव अभिमन्यु ठाकुर ने हरी झंडी दिखाई। दल में जिला हेडक्वार्टर आयुक्त दलीप सिंह, जिला ट्रेनिंग आयुक्त स्काउट राकेश शर्मा, रंजना और सोनिका भी शामिल हैं। जिला हेडक्वार्टर आयुक्त दलीप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय जंबूरी में जिले के दल में शामिल 28 स्काउट्स एवं 28 गाइड्स, तीन स्काउट्स मास्टर और तीन गाइड कैप्टन शामिल हैं। राष्ट्रीय जंबूरी में चंबा की लोक संस्कृति, पारंपरिक विरासत और चंबयाली व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें चंबा रुमाल, चंबा थाल, चंबा चप्पल, चुख, जरीस, कचालू समेत विभिन्न प्रकार के उत्पाद शामिल होंगे। चंबा का नुआला विशेष आकर्षण रहेगा। गद्दी नाटी भी प्रस्तुत की जाएगी। स्काउट्स गाइड्स में अनूप, हर्षिता, अंकिता, संतोष, राशि, निशा, अजय, अश्वनी, ब्रजेश हिस्सा ले रहे है। संतोष, अजय कपूर, अनूप कुमार, अश्वनी, रिशु कुमार, शुभम कौशल, अभय, हरीश, साहिल, अमित पठानिया, हितेश शर्मा, क्षितीज पठानिया, यमन शर्मा, यमन, कर्ण सिंह, सुनील, किशन समेत अन्य स्काउट्स गाइड्स दल में शामिल हैं। कुल्लू के 24 स्काउट्स एंड गाइड्स राष्ट्रीय जंबूरी में होंगे शामिल स्काउट्स एंड गाइड्स की राष्ट्रीय जंबूरी राजस्थान में होगी। इसमें जिला कुल्लू से 24 स्काउट्स एंड गाइड्स हिस्सा लेंगे। जिला कुल्लू से 26 सदस्य दल सांस्कृतिक जंबूरी में भाग लेने के लिए रविवार को राजस्थान के जिला पाली के लिए रवाना हुआ। इस दल में 12 स्काउट्स, 12 गाइड्स और दो शिक्षक शामिल हैं। जंबूरी का चार से दस जनवरी तक राजस्थान के जिला पाली में आयोजन किया जाएगा। इस सांस्कृतिक जंबूरी की थीम संस्कृति पर केंद्रित रहेगी। इसमें देशभर के युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कराने के लिए एक बेहतर मंच मिलेगा। स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला समन्वयक नारायण शर्मा और रीना परमार ने कहा कि राष्ट्रीय सांस्कृतिक जंबूरी का आगाज चार जनवरी को होगा। कार्यक्रम में कुल्लू के स्काउट गाइड हिमाचल की झलक प्रस्तुत करेंगे। इसमें हिमाचल की वेशभूषा, नृत्य एवं गायन, रहन-सहन आदि को मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा। कला, पुस्तक, विज्ञान, कृषि और पारंपरिक पकवानों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 17:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: राष्ट्रीय जंबूरी में चंबा की संस्कृति की झलक दिखाएंगे स्काउट्स एंड गाइड्स #CityStates #Chamba #HimachalPradesh #Kullu #Shimla #SubahSamachar