Delhi NCR News: दिल्ली से पूर्वांचल के लिए चलेंगीं 18 स्पेशल ट्रेनें
नई दिल्ली। छठ पूजा के बाद बिहार-यूपी जाने वाले लाखों यात्रियों को उत्तर रेलवे ने बड़ी राहत दी है। रेलवे मंगलवार को दिल्ली क्षेत्र के विभिन्न टर्मिनलों से पूर्वांचल के लिए 18 स्पेशल ट्रेन चलाएगा। रेलवे के अनुसार नई दिल्ली, आनंद विहार और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इनमें स्लीपर, एसी और चेयर कार की सुविधा उपलब्ध है।इनके संचालन से गाजीपुर, बलिया, छपरा, गोरखपुर, देवरिया, सिवान, बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बिहारशरीफ, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सिलीगुड़ी, राजेंद्रनगर, गया, जहानाबाद, आरा, बक्सर, राजगीर, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा के यात्रियों को राहत मिलेगी। सभी ट्रेन पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, फतुहा, बख्तियारपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी। इन ट्रेनों में प्रमुख रूप से नई दिल्ली-वंदे भारत स्पेशल, आनंद विहार-पटना जनसाधारण स्पेशल, नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल, नई दिल्ली-मानसी स्पेशल, नई दिल्ली-धनबाद स्पेशल शामिल हैं। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 19:59 IST
Delhi NCR News: दिल्ली से पूर्वांचल के लिए चलेंगीं 18 स्पेशल ट्रेनें #18SpecialTrainsWillRunFromDelhiToPurvanchal. #SubahSamachar
