Himachal News: हिमाचल के 18 एचआरटीसी डिपुओं को अगले साल मिलेंगी 297 ई-बसें, 32 सीटर होंगी नई बसें; जानें

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने नई 297 ई-बसों के लिए सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिया है। यह बसें बंगलूरू में बनेंगी। 9 महीने के भीतर कंपनी 50 फीसदी बसें बनाकर देगी, जबकि 11 महीने के भीतर सभी ई-बसें मिल जाएंगी। निगम और कंपनी के बीच इस बारे में समझौता हुआ है। इन बसों को हिमाचल के 18 डिपुओं में भेजा जाएगा। एक बस की कीमत एक करोड़ से अधिक है। पहले बसों की अपेक्षा इन बसों की माइलेज ज्यादा है। बैटरी क्षमता भी बेहतर है। एक बार बैटरी चार्ज करने के बाद ई-बस 190 से 200 किलोमीटर सफर करेगी। वर्तमान में चल रहीं ई-बसों बसों से इनकी ऊंचाई आधा फुट ज्यादा होगी। बसों में सीटें आरामदायक होंगी। पथ परिवहन निगम के अधिकारी बसों का मॉडल देखने के बाद बंगलूर से लौट आए हैं। परिवहन निगम का मानना है कि इन बसों की क्षमता ज्यादा होगी। पथ परिवहन निगम के बेड़े में सैकड़ों बसें पुरानी हो गई हैं। यह बसें बीच रास्ते में हांफ रही हैं। दूसरे इन बसों की बार-बार मरम्मत करने के बावजूद यह बसें एक महीने बाद फिर से वर्कशॉप में खड़ी हो रही हैं। इन बसों को हटाकर पथ परिवहन निगम रूटों पर नई बसें चलाएगा। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जनता के मांग के अनुसार नई बसों की खरीद करने गी पहल की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 21:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: हिमाचल के 18 एचआरटीसी डिपुओं को अगले साल मिलेंगी 297 ई-बसें, 32 सीटर होंगी नई बसें; जानें #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #Hrtc #E-buses #SubahSamachar