Himachal Pradesh : धौलाधार अभयारण्य में मिलीं विलुप्त हो रही 17 जानवरों की प्रजातियां

वन्य जीव विभाग हमीरपुर के तहत धौलाधार अभयारण्य में दुर्लभ एवं विलुप्त हो रही जंगली जानवरों की तस्वीरें ट्रैप कैमरों में कैद हुईं हैं। वन्य जीव विभाग ने जुलाई 2021 में धौलाधार अभयारण्य में जंगली जानवरों की गणना शुरू की थी। अब विलुप्त हो रहे जंगली जानवरों के होने की तस्वीरें मिल रही हैं। वन्य जीव विभाग के ट्रैप कैमरों में ऐसे 17 जानवरों की तस्वीरें कैद हुईं हैं। इनमें भूरा भालू, लाल लोमड़ी, हिमालयन घोरल सहित 14 अन्य जानवर शामिल हैं। विभाग ने धौलाधार में जानवरों की गणना के लिए शानाल, भंगाल, थमरसर व लोलर क्षेत्र में लगभग 40 ट्रैप कैमरे लगाए थे। वन्य जीव विभाग व भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून (डब्ल्यूआईआई) की टीम क्षेत्र में लंबे समय से इन जंगली जानवरों की गणना कर रही थी। टीम ने गणना के बाद इन जानवरों की संख्या का विश्लेषण किया। पूर्व में धौलाधार सेंक्चुरी एरिया में रहने वाले वन्य जीव प्राणियों की प्रजातियों एवं संख्या की जानकारी नहीं थी। अब विभाग ने इनकी गणना कर रिपोर्ट भेज दी है। विलुप्त प्रजातियों के लिए टीम ने कुल 982 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में सर्वेक्षण कर कार्य किया है। धौलाधार में विलुप्त हो रही प्रजातियों की तस्वीरें कैद हुईं हैं। इनमें थार, भूरा भालू, लाल लोमड़ी, घोरल सहित अन्य जानवर शामिल हैं। जंगली जानवरों की गणना का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसका विश्लेषण किया जा रहा है। - रेजिनोल्ड राएस्टन ए, डीएफओ वन्य जीव विभाग हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 06:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Pradesh : धौलाधार अभयारण्य में मिलीं विलुप्त हो रही 17 जानवरों की प्रजातियां #CityStates #Shimla #HamirpurHimachalPradesh #DhauladharWildlifeSanctuary #SubahSamachar