Chandigarh News: शिविर में 165 युवाओं ने किया रक्तदान 

चंडीगढ़। सर्दी के मौसम में ब्लड बैंकों में खून की कमी दूर करने और जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने में योगदान देने के लिए शनिवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से पीजीआई समेत दो स्थानों पर आयोजित शिविरों में 165 युवाओं ने रक्तदान किया। पीजीआई में थैलेसीमिक चैरिटेबल ट्रस्ट और स्ट्रेटेजिक इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च के सहयोग से आयोजित शिविर में 91 युवाओं ने रक्तदान किया। यह ट्रस्ट का 270वां शिविर था। ट्रस्ट के सदस्य सचिव राजिन्दर कालरा ने बताया कि 27 युवा स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया के मरीजों को दो महीने में तीन बार खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती हे। ठंड के कारण खून का स्टॉक कम होने का खतरा मंडराने लगा है इसलिए युवाओं से रक्तदान करने की अपील की जा रही है। इसी क्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 91 युवाओं ने रक्तदान किया। रात को मिली सूचना, सुबह रक्तदान करने पहुंच गएदूसरी ओर श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मनीमाजरा मोटर मार्केट में शिविर लगाया गया। शुक्रवार की रात शिविर लगाने की योजना बनाई गई। निष्काम सेवक जत्था और मैकेनिक वेलफेयर एसोसिएशन ने शिविर में सहयोग करने की हामी भरी। शिविर में 74 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी व पीजीआई ब्लड बैंक की टीम ने भी सहयोग किया। शिविर का उद्घाटन सुरजीत सिंह ने किया। शिविर में सिमरनजीत सिंह, राजेश कुमार, संजीव कुमार, संजू लिखारी, रंजीत सिंह राणा, बब्बू मान, बलविंदर सिंह जस्सी का विशेष योगदान रहा। श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के ब्लड डोनेशन कैंप के को-ऑर्डिनेटर दीपक शर्मा एवं लक्ष्मण सिंह रावत ने बताया कि ठंड के कारण लोग खून देने से कतरा रहे हैं इसलिए शिविर में युवाओं को रक्तदान से जुड़े भ्रम को दूर करने का भी प्रयास किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: शिविर में 165 युवाओं ने किया रक्तदान  #Chandigarh #Youth #Manimajara #BloodDonationCamp #DonateBlood #SubahSamachar