नूरपुर की दो सड़कों के लिए 1.54 करोड़ स्वीकृत : निक्का

कंडवाल (कांगड़ा)। विधानसभा क्षेत्र नूरपुर में बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध करवाना प्राथमिकता है। यह बात विधायक रणवीर सिंह निक्का ने प्रेस को जारी बयान में कही। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की दो सड़कों के लिए लगभग 1.54 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हुआ है।इसमें टिक्का नगरोटा-भरमोली झिकल्ली सड़क के लिए लगभग 47 लाख रुपये और बौड़-कैरना मार्ग के लिए करीब 1 करोड़ 7 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इससे पहले वे हाथीधार तथा बंरडा सड़कों के लिए भी बजट मंजूर करवा चुके हैं। विधायक निक्का ने कहा कि बरसात के कारण जहां-जहां पेयजल समस्या सामने आई है, उसका भी उचित समाधान किया जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 17:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नूरपुर की दो सड़कों के लिए 1.54 करोड़ स्वीकृत : निक्का #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar