Maxico Accident: पर्यटकों को ले जा रही बस पलटी, 15 की मौत और 47 के घायल होने की खबर

मैक्सिको के प्रशांत तटीय राज्य नयारित में पर्यटकों को ले जा रही बस पलट गई। इस दौरान 15 लोगों की मौत होने की खबर है। दुर्घटना में 47 लोग घायल बताए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जान गंवाने वालों में चार बच्चे भी शामिल हैं। नयारिट अमेरिका की सीमा से करीब 650 मील दक्षिण में स्थित है। जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार को एक ग्रामीण सड़क पर हुई थी। बस में सवार सभी लोग गुआनाजुआतो राज्य के लियोन शहर के थे। पुलिस के अनुसार, घटना के कारणों के संबंध में जांच की जा रही है। बेरूत हवाईअड्डे पर दो विमानों से टकराई गोलियां नए साल के स्वागत में दागी गई गोलियों ने शनिवार देर रात को बेरूत के रफीक हरीरी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खड़ी मिडल ईस्ट एयरलाइन की दो विमानों को अपना निशाना बना डाला। हालांकि इससे विमानों को हलका नुकसान हुआ है और किसी को चोट नहीं आई है। हवाईअड्डा अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि लेबनान के अलग-अलग हिस्सों में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हवा में बेहिसाब गोलियां दागीं गईं। अधिकारियों ने लोगों को ऐसा न करने की सलाह दी थी लेकिन इस सलाह को अनसुना कर दिया गया। 10 नवंबर को भी हुई थी ऐसी ही घटना इससे पहले 10 नवंबर को भी ऐसे ही हवा में दागी गई गोलियों में से एक गोली हवाईअड्डे पर लैंड करते समय एक विमान से टकराई थी। उसमें भी इंसानी जान को कोई नुकसान नहीं हुआ था। लेबनान में हवा में गोलियां दागना बेहद आम बात है। लोग किसी भी बात का उत्सव मनाने के लिए खुलेआम ऐसा करते हैं। यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा पास करने, शादी, अंतिम संस्कार जैसे मौकों पर भी गोलियां चलाई जाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 21:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



Maxico Accident: पर्यटकों को ले जा रही बस पलटी, 15 की मौत और 47 के घायल होने की खबर #World #International #SubahSamachar