Hamirpur (Himachal) News: हमीरपुर डिपो की बसों में जल्द लगेंगे 143 डस्टबिन

हमीरपुर। एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के तहत आती करीब 143 सरकारी बसों में जल्द ही डस्टबिन लगाए जाएंगे। निगम प्रबंधन का दावा है कि जैसे ही डस्टबिन प्राप्त होंगे, इन्हें बसों में लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्रदेश सरकार की ओर से 29 अप्रैल से व्यावसायिक वाहनों में छोटे डस्टबिन लगाने के निर्देश दिए हैं लेकिन एचआरटीसी की किसी बस के साथ-साथ निजी बसों और टैक्सियों में छोटे डस्टबिन अभी तक नहीं लग पाए हैं। डस्टबिन के अभाव में बसों में कूड़ा-कचरा देखा जाता है।कई यात्रियों की ओर से चीजें खाने के बाद बस में फेंक दी जाती हैं। इससे अन्य यात्री भी बस में बैठने से असहज महसूस करते हैं। निजी बसों के भी यही हाल हैं। छोटे डस्टबिन नहीं लगाने पर सरकार ने जुर्माना लगाने की बात भी कही है। उधर एचआरटीसी हमीरपुर मंडल के डीएम राजकुमार पाठक ने कहा कि हमीरपुर डिपो के तहत आती सरकारी बसों में जल्द ही छोटे डस्टबिन लगाए जाएंगे। हमीरपुर डिपो के तहत करीब 143 बसें हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 17:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: हमीरपुर डिपो की बसों में जल्द लगेंगे 143 डस्टबिन #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar