137 करोड़ से 100 किलोमीटर सड़कों का होगा नवीनीकरण : बैंस

100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुलों से सुगम होगा यातायातगुरुद्वारा शहीद सिंह जिंदवारी में अखंड पाठ और कीर्तन दरबार का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीनंगल (ऊना)। पंजाब के शिक्षा और जनसंपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र में 137 करोड़ रुपये की लागत से 100 किलोमीटर सड़कों के नवीनीकरण और 18 फीट चौड़ीकरण का कार्य जल्द पूरा होगा। साथ ही 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुलों से गांवों के बीच यातायात सुगम होगा। उन्होंने यह बात गांव जिंदवारी में आयोजित धार्मिक समारोह में संगत को संबोधित करते हुए कही। बैंस परिवार की ओर से गुरुद्वारा शहीद सिंह साहिब में आयोजित श्री अखंड पाठ साहिब का भोग 5 नवंबर को डाला गया। मंत्री बैंस ने बताया कि श्री आनंदपुर साहिब में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर भव्य आयोजन किया जाएगा। 20 नवंबर को चरण गंगा स्टेडियम में लाइट एंड साउंड शो होगा। संगत की सुविधा के लिए 106 एकड़ में 30 पार्किंग स्थल, 77 एकड़ में टेंट सिटी और हर तहसील से पांच बसों की व्यवस्था की जा रही है। समारोह में जिंदवारी, सैनी मजारा और खानपुर की संगत की ओर से लंगर की सेवा भी की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 18:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




137 करोड़ से 100 किलोमीटर सड़कों का होगा नवीनीकरण : बैंस #137CroreRupeesWillBeSpentToRenovate100KmOfRoads:Bains #SubahSamachar