Delhi: एमसीडी के 12 वार्डों के उपचुनाव में हुए 133 नामांकन, 58 उम्मीदवार मैदान में रहने के आसार

एमसीडी के 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए 133 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इन नामांकन पत्रों को 86 उम्मीदवारों ने जमा किया है। इनमें से 28 उम्मीदवार राजनीतिक दलों के डमी उम्मीदवार बताए हैं, जो नामांकन पत्रों की जांच के दौरान स्वतः ही चुनावी दौड़ से बाहर हो जाएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त हो गई। आयोग इन पत्रों को बुधवार को जांच करेगा। अनुमान है कि सभी पत्र सही पाए जाने पर जांच के बाद 58 उम्मीदवार ही मैदान में रहेंगे। इस उपचुनाव में भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के अलावा ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक और सीपीआई (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) के उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। फारवर्ड ब्लॉक के बैनर तले चांदनी महल वार्ड, जबकि सीपीआई की ओर से विनोद नगर वार्ड से एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन किया है। नारायणा वार्ड में भाजपा में बगावत नारायणा वार्ड से भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद तंवर ने टिकट न मिलने के बाद पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है। तंवर पिछले कई चुनावों से इस वार्ड में सक्रिय रहे हैं और टिकट को लेकर नाराज चल रहे थे। वर्ष 2012 में भी प्रमोद तंवर ने टिकट न मिलने पर बगावत की थी और निर्दलीय चुनाव लड़े थे, जिसमें उन्हें विजय हासिल हुई थी। एमसीडी के उपचुनाव में सभी सीटें जीतेगी भाजपा : रेखा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि हम झूठी घोषणाएं नहीं करते, हम काम करते हैं। भाजपा ने एमसीडी उपचुनावों में सभी 12 वार्डों में मजबूत और योग्य उम्मीदवार उतारे हैं। इन उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनसेवा के लिए समर्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास ही हमारा संकल्प है। यह उपचुनाव केवल एक निर्वाचन प्रक्रिया नहीं, बल्कि दिल्ली में स्वच्छ, पारदर्शी और विकासोन्मुख शासन को चुनने का अवसर है। रेखा गुप्ता ने वार्ड-56 शालीमार बाग-बी से भाजपा प्रत्याशी अनीता जैन और वार्ड-65 अशोक विहार से वीना असीजा के नामांकन कार्यक्रम में भागीदारी की। इससे पहले मुख्यमंत्री दोनों वार्डों में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में शामिल हुईं। फिर रोड शो और विशाल जनसभा को संबोधित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 03:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: एमसीडी के 12 वार्डों के उपचुनाव में हुए 133 नामांकन, 58 उम्मीदवार मैदान में रहने के आसार #CityStates #DelhiNcr #DelhiMcdElection2025 #DelhiElections #Bjp #DelhiMcdElectionNewsToday #SubahSamachar