Yash Chawde Record: 13 साल के यश ने रचा इतिहास, 178 गेंद में जड़े 508 रन, स्कूल क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया

मुंबई इंडियंस के जूनियर इंटर-स्कूल (अंडर-14) क्रिकेट टूर्नामेंट में 13 वर्षीय यश चावड़े ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने इंटर स्कूल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। सरस्वती विद्यालय के लिए खेल रहे यश ने नागपुर के झूलेलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैदान में सिद्धेश्वर विद्यालय के खिलाफ नाबाद 508 रन बनाए। अपनी रिकॉर्ड तोड़ पारी के दौरान दाएं हाथ के यश ने 178 गेंदों की पारी में 81 चौके और 18 छक्के लगाए। उन्होंने तिलक वाकोड़े के साथ बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों में 127 रन बनाए। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 40 ओवर में 714 रन जोड़े, जो एक रिकॉर्ड है। 13 वर्षीय यश चावड़े सीमित ओवरों के क्रिकेट में 500 से अधिक रन बनाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले श्रीलंका के चिराथ सेलेपेरुमा ने अगस्त 2022 में अंडर-15 इंटर-स्कूल टूर्नामेंट में 553 रन बनाए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yash Chawde Record: 13 साल के यश ने रचा इतिहास, 178 गेंद में जड़े 508 रन, स्कूल क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया #CricketNews #International #YashChawde #SubahSamachar