Ghazipur News: अभियान में खाद्य पदार्थों के उठाए गए 13 नमूने

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से होली पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। सहायक आयुक्त (खाद्य) रमेशचंद्र पांडेय ने बताया कि शनिवार को 13 नमूने लिए गए। उन्होंने बताया कि सादात बस स्टैंड के पास स्थित एक प्रतिष्ठान से बर्फी, एक विनिर्माण प्रतिष्ठान से छेना मिठाई एवं गुलाब जामुन, सैदपुर रेलवे क्राॅसिंग के पास स्थित एक प्रतिष्ठान से छेने की मिठाई और हामिदनगर से बर्फी के एक-एक नमूने लिए गए। सैदपुर रेलवे क्रऍसिंग स्थित एक प्रतिष्ठान से छेना की मिठाई, तहसील के पास स्थित प्रतिष्ठान से छेना एवं छेना की मिठाई के एक-एक नमूने और मालगोदाम रोड स्थित प्रतिष्ठान से अरहर की दाल, चावल एवं पापड़ के एक-एक नमूने लिए गए। उन्होंने बताया कि जंगीपुर बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान से घी एवं हल्दी पाउडर का एक-एक नमूना लिया गया। लिए गए नमूने खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। नमूना लेने की कार्रवाई सहायक आयुक्त (खाद्य) वाराणसी राजेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी सैदपुर और सहायक आयुक्त (खाद्य) गाजीपुर आरसी पांडेय के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन कुमार मिश्र, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुलाबचंद गुप्त और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों डॉ. तूलिका शर्मा, राजीव कुमार सिंह, विरेंद्र यादव, पंकज कुमार कनौजिया एवं अरविंद प्रजापति की टीम ने की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 08, 2025, 22:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: अभियान में खाद्य पदार्थों के उठाए गए 13 नमूने #13FoodSamplesWereTakenDuringTheCampaign #SubahSamachar