Paneer: असली के नाम पर कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली पनीर, 125 किलो कराया नष्ट; ऐसे करें पहचान

आगरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने फतेहपुर सीकरी रोड पथौली स्थित अंबे डेयरी में छापा मारा। यहां बेहद गंदगी में पनीर बन रहा था। पामोलिन ऑयल भी मिला, इससे मिलावट की आशंका पर 125 किलो पनीर नष्ट कराया है। पामोलिन ऑयल की टिन जब्त कर ली है। लाइसेंस निलंबित कर दिया है। सहायक आयुक्त सैयद शाहनवाज हैदर आबिदी ने बताया कि सहालग में पनीर की आपूर्ति अधिक हो रही है। ऐसे में मिलावटी और घटिया पनीर पकड़ने के लिए कार्रवाई की गई है। पथौली में अंबे डेयरी में छापे के वक्त मालिक योगेंद्र सिंह मिले। निरीक्षण करने पर ड्रम में तरल पदार्थ भरा था। मक्खी भिनभिना रहीं थीं। बेहद गंदगी थी। दुर्गंध भी आ रही थी। यहां पामोलिन ऑयल की टिन मिली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 09:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Paneer: असली के नाम पर कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली पनीर, 125 किलो कराया नष्ट; ऐसे करें पहचान #CityStates #Agra #UttarPradesh #PaneerAdulteration #PaneerAdulterationTest #HowToCheckPurityOfPaneer #पनीर #पनीरकीपहचान #पनीरअसलीहैयानकली #आगरान्यूज #SubahSamachar