120 बहादुर की रिलीज से पहले फरहान अख्तर ने साझा की बचपन की यादें, इन देशभक्ति वाली फिल्मों से हुए इंस्पायर
फरहान अख्तर इन दिनों फिल्म 120 बहादुर का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें फराह खान के व्लॉग में भी देखा गया। फराह और फरहान ने बचपन की यादें साझा कीं। इस बातचीत में फरहान अख्तर ने बताया कि कौन सी पुरानी देशभक्ति वाली फिल्मों ने उन्हें इंस्पायर किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 08:30 IST
120 बहादुर की रिलीज से पहले फरहान अख्तर ने साझा की बचपन की यादें, इन देशभक्ति वाली फिल्मों से हुए इंस्पायर #Bollywood #Entertainment #National #120Bahadur #ActorFarhanAkhtar #FarhanAkhtar #FilmKranti #FilmShaheed #SubahSamachar
