अलीगढ़ में करवा चौथ की रात बड़ा कांड: बिहार से आईं 12 दुल्हनें, 30 लाख से ज्यादा के जेवरात-नकदी लेकर हुईं फरार

बिहार से आकर 12 युवकों की दुल्हन बनीं युवतियां करवा चौथ का पूजन करने के बाद जेवरात और नगदी लेकर गायब हो गईं हैं। अभी तक चार परिवारों ने तो मुकदमे लिखवा दिए हैं जबकि बाकी आठ भी पुलिस के संपर्क में हैं। पुलिस की जांच में अभी तक जो सामने आया है उसके मुताबिक यह तीस लाख से अधिक का माल उड़ा ले गईं हैं। अब पुलिस टीम को बिहार भेजा जा रहा है। नौ अक्तूबर को इगलास कस्बे में बिहार से आईं 12 युवतियों के रिश्ते अलीगढ़ और इगलास क्षेत्र के युवकों से कराए गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 04:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अलीगढ़ में करवा चौथ की रात बड़ा कांड: बिहार से आईं 12 दुल्हनें, 30 लाख से ज्यादा के जेवरात-नकदी लेकर हुईं फरार #CityStates #Aligarh #UpRobberBride #AligarhRobberBride #UpCrime #AligarhPolice #SubahSamachar