Ghazipur News: जमीन रजिस्ट्री के नाम पर 12 लाख की धोखाधड़ी

जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है। पुलिस मुकदमा दर्जकर छानबीन करने में जुटी हुई है।गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गांव निवासी अवधेश सिंह के साथ जमीन की रजिस्ट्री करवाने के नाम पर 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी हो गई। अवधेश सिंह ने गांव के ही एक महिला और उनके पुत्र पर आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। अवधेश सिंह ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि महिला से तीन बिस्वा जमीन जून 2020 में खरीदने की बात हुई थी। गांव के दो लोगों के सामने पांच लाख 60 हजार रुपये प्रति बिस्वा की दर से जमीन की बात हुई। बताया कि उस वक्त नकद धनराशि न होने के कारण महिला के कहने पर यूबीआई शाखा भदौरा का एक चेक 12 लाख रुपये महिला के पुत्र के नाम से दिया गया। चेक का भुगतान किसान के खाते से महिला के पुत्र के खाते में 17 जून 2020 को हो गया है। 12 लाख रुपये अदा करने के बाद लगातार महिला से जमीन रजिस्ट्री करने को पीड़ित कहता रहा, लेकिन वह कोरोना महामारी का बहाना बताती रही। अब पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित के द्वारा 12 लाख के धोखाधड़ी की तहरीर मिली है। दो लोगों पर मुकदमा दर्जकर छानबीन की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: जमीन रजिस्ट्री के नाम पर 12 लाख की धोखाधड़ी #GhazipurNews #GhazipurCrime #Ghazipur #SubahSamachar