सीटीयू कंडक्टर भर्ती घोटाला: फेस स्कैन-बायोमीट्रिक जांच के लिए नहीं पहुंचे 12 कंडक्टर, फर्जीवाड़े का शक
चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग की 2023 की भर्ती में एक कंडक्टर पर फर्जी तरीके से भर्ती होने का आरोप लगने के बाद अब बड़ा खुलासा हुआ है। सीटीयू के 12 कंडक्टर विभाग के नोटिस के बाद भी बायोमेट्रिक और फेस स्कैन कराने नहीं पहुंचे हैं। इसमें से 4 मेडिकल लीव पर हैं, लेकिन बाकी लापता हैं। ऐसे में फर्जी तरीके से भर्ती होने का शक बढ़ गया है। दिल्ली पुलिस की तरफ से जानकारी देने के बाद इस मामले में एक कंडक्टर पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। इस खुलासे के बाद 2023 में हुई 210 पदों की कंडक्टर भर्ती पर सवाल खड़े हो गए थे। सीटीयू ने 2023 भर्ती में शामिल हुए सभी कंडक्टरों को 21, 22 और 23 जुलाई को इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में सीटीयू के डिपो में आकर अपना फेस स्कैन कराने और बायोमेट्रिक कराने का आदेश जारी किया गया। आदेश स्पष्ट था कि उस भर्ती में शामिल हुए सभी कंडक्टर चाहे वह छुट्टी पर हो, इन तीन दिनों के अंदर अपना वेरिफिकेशन कराएं। परीक्षा पंजाब यूनिवर्सिटी ने ली थी, इसलिए वेरिफिकेशन के लिए भी पीयू से टीम पहुंची। भर्ती दो साल पहले की ही है, इसलिए विभाग का मानना है कि व्यक्ति के चेहरे में ज्यादा अंतर नहीं आया होगा। इसलिए परीक्षा के दौरान खींची गई फोटो और वर्तमान में काम कर रहे कर्मी चेहरे को मैच किया जा गया। बायोमेट्रिक भी लिए गए। विभाग के सख्त आदेश के बाद भी 12 कंडक्टर वेरिफिकेशन कराने नहीं पहुंचे। इन पर ही शक की सूई घूम रही है। अगले कुछ दिन में नहीं पहुंचे, तो पुलिस को दी जाएगी जानकारी 2 कंडक्टरों ने वेरिफिकेशन नहीं कराई है, उनमें से 4 मेडिकल लीव पर हैं। ऐसे में विभाग ने कुछ समय देने का फैसला किया है। लेकिन अगले कुछ दिन बाद भी यह सभी कर्मी नहीं पहुंचते हैं तो विभाग की तरफ से इनके नाम के साथ पुलिस को जानकारी दे दी जाएगी, ताकि इनकी जांच की जा सके। सूत्रों के अनुसार इनमें से आधे कर्मी ऐसे हो सकते हैं, जो फर्जी तरीके से भर्ती हुए हैं। दिल्ली में पकड़ा गया डमी उम्मीदवार तो हुआ खुलासा 13 मई 2025 को सीटीयू को दिल्ली के सीआर पार्क थाने से एक ईमेल आया था। इसमें बताया गया कि सचिन नामक शख्स सीबीएसई भर्ती परीक्षा में डमी उम्मीदवार के तौर पर परीक्षा देते पकड़ा गया था। पूछताछ में सचिन ने खुलासा किया कि उसने जून 2023 में सीटीयू की बस कंडक्टर भर्ती परीक्षा में भी नवीन की जगह डमी उम्मीदवार बनकर परीक्षा दी थी। सीटीयू ने 3 जून 2025 को नवीन का बायोमेट्रिक डेटा दोबारा जांचा। जांच में सामने आया कि नवीन के फिंगरप्रिंट परीक्षा के समय दर्ज रिकॉर्ड से मेल नहीं खा रहे थे। इसके अलावा भर्ती परीक्षा के समय की फोटो भी नवीन की वर्तमान तस्वीर से मैच नहीं हुई। आरोपी बस कंडक्टर नवीन फरार, पुलिस ने मांगा रिकॉर्ड सीटीयू कंडक्टर भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाला आरोपी बस कंडक्टर नवीन फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश छापेमारी कर रही है। सेक्टर 49 थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि आरोपी नवीन का रिकॉर्ड लेने के लिए सीटीयू को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने आरोपी का ओरिजिनल फॉर्म, एडमिट कार्ड, रोल नंबर, सीटिंग प्लान और अन्य दस्तावेज मांगे हैं। एसएचओ ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तारी करने के रेड की जा रही हैं। मामला जून 2023 में हुई बस कंडक्टर भर्ती परीक्षा से जुड़ा है। हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव चिरसामी निवासी नवीन का कंडक्टर के पद पर चयन हुआ था। वह दो साल की प्रोबेशन अवधि पर कार्यरत था। भर्ती से जुड़े सभी कंडक्टरों की बायोमेट्रिक और फेस स्कैनिंग कराई गई है। कुछ कर्मचारी वेरिफिकेशन के लिए नहीं पहुंचे हैं। विभाग कुछ दिन इंतजार करेगा, अगर वह नहीं आए तो पुलिस को जानकारी दी जाएगी। - प्रद्युम्न सिंह, निदेशक, परिवहन विभाग
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 01:20 IST
सीटीयू कंडक्टर भर्ती घोटाला: फेस स्कैन-बायोमीट्रिक जांच के लिए नहीं पहुंचे 12 कंडक्टर, फर्जीवाड़े का शक #CityStates #Chandigarh #CtuConductor #SubahSamachar