Chamba News: भरमौर-पठानकोट हाईवे समेत जिले में 116 सड़कें अभी अवरुद्ध

चंबा। चंबा-भटियात वाया जोत मार्ग छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है। मार्ग बहाल होने से चंबा से बाहर कांगड़ा की तरफ कूच करने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं, बनीखेत-डलहौजी-खज्जियार मार्ग वाया लक्कड़मंडी, चंबा-खज्जियार वाया गेट मार्ग भी छोटे वाहनों के लिए खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि भारी बारिश के बाद जगह-जगह भूस्खलन से भरमौर-पठानकोट हाईवे समेत 116 सड़कें अवरुद्ध हैं। नतीजतन, लोगों विशेषकर नौकरीपेशा को आवाजाही करने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। अपनी जान जोखिम में डाल कर लोग भूस्खलन ग्रस्त एरिया पार कर आवाजाही करते नजर आए। कई जगह पर लोग रोजमर्रा का सामान पीठ पर लाद कर जाते दिखे। शनिवार को 142 ट्रांसफार्मर गुल रहे। भरमौर मंडल के तहत 69 ट्रांसफार्मर, चंबा में 56, तीसा में 11, सलूणी में 5 ट्रांसफार्मर बंद होने से सैकड़ों घरों में अंधेरा पसरा रहा। बिजली सप्लाई बंद होने से लोग मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पाए। ग्रामीण क्षेत्रों में पटरी से उतरी सेवाओं को लेकर लोग काफी खिन्न नजर आए। वहीं, जिले में 30 पेयजल योजनाएं प्रभावित होने से बारिश में खाली बर्तनों के साथ लोग प्राकृतिक पनिहारों और स्रोतों में पानी भरते नजर आए। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि पटरी से उतरी सेवाओं को सुचारु करने के लिए विभागीय टीमें दिन-रात डटी हुई हैं। जल्द व्यवस्थाएं सुचारु करने के प्रयास रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 22:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: भरमौर-पठानकोट हाईवे समेत जिले में 116 सड़कें अभी अवरुद्ध #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar