Noida News: डेंगू के 11 नए मरीज, 358 पहुंचा आंकड़ा
नोएडा। जिले में फिर से 10 से ज्यादा मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। जबकि पिछले दो दिनों से डेंगू के मरीजों की संख्या इससे कम थी। शुक्रवार को फिर से 11 डेंगू के मरीज मिले हैं। इन सभी के घरों के आसपास एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। पिछले दो दिनों से डेंगू के मरीजों की संख्या 6 और 7 थी। ऐसे में लग रहा था कि अब डेंगू के मरीजों की संख्या कम होनी शुरू हो जाएगी, लेकिन अब फिर से आंकड़ा बढ़ गया है। मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि अब डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 358 हो गई है। टीम हॉटस्पॉट पर भी नजर बनाए हुए हैं। सेक्टर-22, होशियारपुर, हरौला, बरौला, भंगेल, सालारपुर, सदरपुर और मामूरा आदि पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 18:22 IST
Noida News: डेंगू के 11 नए मरीज, 358 पहुंचा आंकड़ा #11NewDenguePatients #FigureReaches358 #SubahSamachar