Balrampur News: 11 स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर, कटेगा वेतन
बलरामपुर। स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में एक चिकित्साधिकारी सहित 11 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित थे। सीएमओ ने सभी का वेतन काटने का निर्देश सीएचसी अधीक्षक को दिया है। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने अस्पताल परिसर, ओपीडी, दवा वितरण केंद्र, आपातकालीन सेवाओं, रिकॉर्ड रूम और स्टाफ उपस्थिति रजिस्टरों का अवलोकन किया। उपस्थिति पंजिका की जांच के दौरान 11 कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। इसमें चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशिता श्रीवास्तव, नेत्र सहायक सलीम हुसैन, शैलेंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार, सुरेंद्र पाल, स्टाफ नर्स अनीता रावत, ज्योति श्रीवास्तव, श्याम सुंदर, एएमएम रुचि तिवारी, चौकीदार राजेश व स्टाफ नर्स नीलू यादव बिना बताए ड्यूटी से नदारद मिले। सीएमओ ने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में अनुशासनहीनता और लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधीक्षक को मरीजों की भीड़ प्रबंधन, ओपीडी पंजीकरण व्यवस्था, दवा उपलब्धता, साफ-सफाई, प्रयोगशाला जांच, अभिलेखों की व्यवस्थित ढंग से रखने का निर्देश भी दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 21:54 IST
Balrampur News: 11 स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर, कटेगा वेतन #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar
