Noida News: 11 उद्यमियों ने की एमएसएमई अवॉर्ड के लिए दावेदारी
ग्रेटर नोएडा। जिले के 11 उद्यमियों ने प्रदेश सरकार के एमएसएमई अवाॅर्ड के लिए दावेदारी पेश की है। आवेदन आने के बाद विभाग ने चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार ने बताया कि जिले से हैंडीक्राफ्ट, सेनेटरी पैड, पेपर वर्क, इंजीनियरिंग, वुडन और गारमेंट्स क्षेत्र में काम कर रहे 11 उद्यमियों ने आवेदन किए हैं। सभी आवेदनों की जांच के बाद विजेताओं को प्रतीक चिह्न, प्रमाणपत्र और आर्थिक पुरस्कार दिए जाएंगे। पिछले साल फेज-2 के एक उद्यमी ने यह अवाॅर्ड जीता था। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 21:11 IST
Read More:
11 entrepreneurs applied for the MSME award.
Noida News: 11 उद्यमियों ने की एमएसएमई अवॉर्ड के लिए दावेदारी #11EntrepreneursAppliedForTheMSMEAward. #SubahSamachar
