Haryana: 27 फरवरी से शुरू होगी 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, नकल पर लगाम के लिए नई तकनीक अपनाएगा बोर्ड

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवी और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई हैं।नकल पर लगाम लगाने के लिए शिक्षा बोर्ड नई अपनाएगा। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन वीपी यादव ने पत्रकार वार्ता कर परीक्षा कार्यक्रम कीजानकारी दी है। 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से 25 मार्च तक चलेंगी, वहीं 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से 28 मार्च तक चलेंगी। सभी परीक्षाएं दोपहर 12:30 से 3:30 तक होंगी। पूरे हरियाणा में 6.25 लाख के करीब बच्चे 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं देंगे। हर प्रश्न पत्र पर विद्यार्थी का रोल नंबर होगा। हर प्रश्न पत्र पर QR कोड होगा। प्रश्न पत्र आउट होते ही परीक्षार्थी व सेंटर की जानकारी इससे मिलेगी। नकल पर नकेल लगाने के लिए ये नई तकनीक अपनाई गई है। गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के बच्चों के लिए भी पोर्टल खोला गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 16:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: 27 फरवरी से शुरू होगी 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, नकल पर लगाम के लिए नई तकनीक अपनाएगा बोर्ड #CityStates #Education #Bhiwani #Haryana #National #HaryanaBoard #HaryanaNews #HaryanaBoardExam #10thExam #12thExamInHaryana #BoardExam #BhiwaniBoard #WhenAreThe10thPapersOut #SubahSamachar