Panipat News: शिविर में 102 लोगों ने किया रक्तदान
पानीपत। श्री सत जींदा कल्याण मंदिर पुरानी सब्जी मंडी में महंत श्री खुशहाल दास महाराज के पावन आशीर्वाद से जन कल्याण सेवा समिति द्वारा 21वां रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 102 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जन कल्याण सेवा समिति द्वारा सेवाएं जो समाज को हमेशा मिलती रहीं हैं। जैसे कि राशन वितरण, वृद्ध सेवा, गरीब बचो की पढ़ाई, समेत कई क्षेत्रों में समिति द्वारा अग्रिण भूमिका निभाई जाती है। शिविर में पहुंचे समाजसेवी रमेश माटा का समिति द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर अमित तनेजा, अशोक नारंग, रमेश चुघ, विक्की कत्याल व चिमन सेठी मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 06:09 IST
Panipat News: शिविर में 102 लोगों ने किया रक्तदान #102PeopleDonatedBloodInTheCamp #SubahSamachar
