Kangra News: रोजगार मेले में 100 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

एनआईआईटी फाउंडेशन के सहयोग से देहरा कॉलेज के परिसर में हुआ कैंपस साक्षात्कार संवाद न्यूज एजेंसीदेहरागोपीपुर (कांगड़ा)। राजकीय महाविद्यालय हरिपुर गुलेर एवं राजकीय महाविद्यालय देहरा की ओर से संयुक्त रूप से मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का आयोजन एनआईआईटी फाउंडेशन के सहयोग से राजकीय महाविद्यालय देहरा के परिसर में किया गया। रोजगार मेले में क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया। मेले में देश की अग्रणी कंपनियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। संबंधित कंपनियों के एचआर और प्रतिनिधियों ने छात्रों का साक्षात्कार लेकर उनकी योग्यता, कौशल एवं रोजगार क्षमता का मूल्यांकन किया। साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद कई विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ। महाविद्यालय प्रशासन ने इस पहल की सराहना की। कहा कि ऐसे रोजगार मेले न केवल युवाओं को उद्योग से जोड़ते है, बल्कि उनके आत्मविश्वास और कौशल विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में 150 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें से करीब 100 बेरोजगार युवकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। हरिपुर कालेज के प्लेसमेंट सैल के प्रभारी दिनेश ने बताया कि दोनों महाविद्यालयों ने भविष्य में भी विद्यार्थियों के कॅरिअर संवर्धन के लिए ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 18:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: रोजगार मेले में 100 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र #100YouthReceivedAppointmentLettersAtTheEmploymentFair. #SubahSamachar