UP: बकरी चराने गई 10 साल की बालिका की हत्या...गले पर कसा था रस्सी का फंदा, देखकर फूट पड़ा ग्रामीणों का आक्रोश

फिरोजाबाद में नारखी के थाना रजावली क्षेत्र में पिता के साथ बकरी चराने गई 10 वर्षीय मासूम बालिका की रस्सी से गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पिता कुछ देर के लिए घर पर चाय पीने के लिए गया था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजन के साथ मिलकर बालिका की तलाश की तो उसका शव बाजरे के खेत में पड़ा मिला। गले में रस्सी बंधी हुई थी। हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजन के साथ मिलकर एटा मार्ग में जाम लगा दिया। अधिकारियों के समझाने के करीब ढाई घंटे बाद मौके से शव उठ सका। तब आवागमन सुचारू हुआ। गढ़ी पांडेय निवासी देवेंद्र बघेल की दस वर्षीय पुत्री काजल प्रतिदिन की भांति बुधवार को सुबह सात बजे अपने पिता के साथ खेतों की तरफ बकरी चराने के लिए गई थी। कुछ देर बीतने के बाद देवेंद्र घर चाय पीने के लिए चला गया। वापस आकर देखा तो काजल मौके पर नहीं थी। उसने ग्रामीणों के साथ पुत्री की काफी खोज की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 19:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: बकरी चराने गई 10 साल की बालिका की हत्या...गले पर कसा था रस्सी का फंदा, देखकर फूट पड़ा ग्रामीणों का आक्रोश #CityStates #Firozabad #Agra #UpPolice #MurderCase #SubahSamachar