Nuh News: सिंगार गांव से 10 वर्षीय मासूम लापता

पुन्हाना। बिछौर के गांव सिंगार से 10 वर्षीय मासूम अयान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिंगार गांव निवासी विधवा जेतूनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा अयान 6 नवंबर की सुबह करीब 7 बजे घर से बिना बताए निकल गया था। देर शाम तक वह नहीं लौटा तो परिजनों ने आसपास के गांवों और रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की, मगर बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। जेतूनी ने बताया कि अयान मानसिक रूप से कमजोर है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बच्चे की खोज शुरू कर दी है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 20:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nuh News: सिंगार गांव से 10 वर्षीय मासूम लापता #10-year-oldBoyMissingFromSingarVillage #SubahSamachar