Hamirpur (Himachal) News: दियोटसिद्ध में 10 हजार श्रद्धालुओं ने किए बालयोगी के दर्शन

मंदिर परिसर में देर रात तक गूंजते रहे पौणाहारी के जयकारेसंवाद न्यूज एजेंसीदियोटसिद्ध (हमीरपुर)। उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में रविवार को करीब 10 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। देश-विदेश से अधिकतर श्रद्धालु शनिवार को ही बाबा की पवित्र गुफा के दर्शन करने पहुंच गए थे ताकि रविवार सुबह आरती के साथ दर्शन कर सकें। दिनभर दर्शनों के लिए मंदिर श्रद्धालु कतारों में लगे रहे। महिलाओं ने चबूतरे से खड़े होकर बालयोगी से सुख समृद्धि की कामना की। देर रात तक मंदिर में बाबा बालक नाथ के जयकारे गूंजते रहे। भेंटों का गुणगान करते हुए कतारबद्ध श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए। वहीं, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए न्यास प्रशासन ने मंदिर को 24 घंटे खुला रखा। इन दिनों काफी संख्या में नवविवाहित जोड़े परिवार के सदस्यों के साथ मंदिर पहुंच रहे हैं । कोटरविवार के चलते काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। रविवार को करीबन 10 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में अपना शीश नवाया।- संदीप चंदेल, मंदिर अधिकारी, बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 19:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: दियोटसिद्ध में 10 हजार श्रद्धालुओं ने किए बालयोगी के दर्शन #10ThousandDevoteesVisitedBalyogiInDeotsidh. #SubahSamachar