Jind News: कलीराम डीएवी पब्लिक स्कूल के 10 खिलाड़ियों ने जीते पदक

जींद। कलीराम डीएवी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने रांची में राष्ट्रीय स्तर पर हुई खेलकूद प्रतियोगिता में दस पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। खिलाड़ियों के सम्मान में प्राचार्य रश्मि विद्यार्थी की अध्यक्षता में रोडशो किया गर्या। स्कूल प्राचार्य डॉ. रश्मि विद्यार्थी ने बताया कि हॉकी में जयवीर ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया तो लड़कियों की हॉकी की टीम में खुशी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। कबड्डी में महक ने गोल्ड मेडल तो जिमनास्टिक में बालक वर्ग ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। डीएवी संस्थान की ओर से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता बिहार के रांची में आयोजित की गई थी। बताया कि कलीराम डीएवी पब्लिक स्कूल सफीदों के 10 छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है तो वहीं 33 खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर भी पदक जीते। इनमें द्रोण, दिव्या, दीपांशु, अंशुल, अतुल, अभिषेक, रहमत व महक ने पदक प्राप्त किए। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर रोडशो किया गया। यह रोड शो सफीदों शहर, धर्मगढ़, डिडवाड़ा, निम्नाबाद, खेमाखेड़ी गांवों से गुजरा। इस दौरान ग्रामीणों ने भी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jind News: कलीराम डीएवी पब्लिक स्कूल के 10 खिलाड़ियों ने जीते पदक #Jind #10PlayersOfKaliramDAVPublicSchoolWonMedals #SubahSamachar