Pauri News: बेस अस्पताल के 10 मरीज कैंसर मुक्त, कैंसर योद्धा के रूप में हुआ सम्मान
श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय ने कैंसर उपचार के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल हुई है। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि गढ़वाल क्षेत्र के 10 कैंसर पीड़ित मरीजों को सफल उपचार देकर उन्हें कैंसर मुक्त किया गया है। इन मरीजों को बेस अस्पताल में एक वर्ष पूर्व शुरू की गई कैंसर एवं पैलिएटिव केयर ओपीडी से लाभ मिला, जहां उनका उपचार आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क किया गया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल पर यहां कैंसर ओपीडी खुली है। कैंसर से पूर्ण रूप से उभर चुके इन 10 मरीजों को कैंसर योद्धा के रूप में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना द्वारा सम्मानित किया गया। मरीजों ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया और अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा मिले सहयोग, सहानुभूति और प्रभावी इलाज के लिए आभार व्यक्त किया। डॉ. सयाना ने कैंसर स्पेशलिस्ट एवं ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ. अजीत तिवारी और कैंसर ओपीडी के नोडल अधिकारी डॉ. मोहित कुमार की टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने मरीजों के साथ करुणा और सकारात्मक व्यवहार रखते हुए उच्च गुणवत्ता का चिकित्सकीय उपचार प्रदान किया, जो अनुकरणीय है। प्राचार्य ने बताया कि कैंसर से बचाव के लिए आवश्यक वैक्सीन उपलब्ध कराने, ब्रैकीथेरेपी मशीन की स्थापना तथा मैमोग्राफी परीक्षण शुरू करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत तिवारी ने बताया कि इन 10 मरीजों की रिकवरी टीम के प्रयासों और परिजनों के सहयोग से सफल हो सकी। कैंसर का इलाज केवल दवाओं और सर्जरी का मामला नहीं है। यह मरीज की उम्मीद, उसके परिवार का भरोसा और डॉक्टर की प्रतिबद्धता तीनों के मेल से ही सफल होता है। हमें गर्व है कि 10 मरीजों को हमने न सिर्फ इलाज दिया, बल्कि उन्हें नई जिंदगी दी। उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों के परिवारों ने उपचार के हर चरण में महत्वपूर्ण सहयोग किया। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश रावत, एनेस्थिसिया विभाग के एचओडी डॉ. अजेय विक्रम सिंह, बाल रोग विभाग के एचओडी डॉ. सीएम शर्मा, हड्डी रोग विभाग के एचओडी डॉ. दयाकृष्ण टम्टा, ईएनटी विभाग के एचओडी डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. नेहा काकरान सहित अन्य फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे।-------कैंसर की समय पर जांच जरूरीकैंसर रोग विशेशज्ञ डॉ. तिवारी ने लोगों को समय-समय पर जांच कराने की सलाह देते हुए कहा मैमोग्राफी और सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन दो ऐसे साधन हैं जो देर होने से पहले बीमारी का पता लगाकर जान बचा सकते हैं। हमारी कोशिश है कि क्षेत्र में लोग जागरूक हों और समय पर अस्पताल पहुंचें। कैंसर ओपीडी के नोडल अधिकारी डॉ. मोहित कुमार ने कहा कि अक्तूबर 2024 में शुरू हुई कैंसर ओपीडी में अब तक 450 मरीजों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 250 मरीज भर्ती होकर उपचार प्राप्त कर चुके हैं। इनमें से 10 मरीजों को पूरी तरह कैंसर मुक्त कर दिया गया है। इन मरीजों में चार श्रीनगर, दो रुद्रप्रयाग, एक गैरसैण और तीन पौड़ी से हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 16:20 IST
Pauri News: बेस अस्पताल के 10 मरीज कैंसर मुक्त, कैंसर योद्धा के रूप में हुआ सम्मान #10PatientsOfBaseHospitalAreCancerFree #HonoredAsCancerWarriors #SubahSamachar
